Jamia Millia Islamia University: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह से ओपन बुक एग्जामिनेशन आयोजित करेगा. जामिया विश्वविद्यालय परीक्षा के लिए अंतिम डेटशीट जारी करने से पहले छात्रों के लिए मॉक टेस्ट भी आयोजित करेगा. विश्वविद्यालय ने पहले ही घोषणा की थी कि परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने सेमेस्टर परीक्षाओं के संचालन के बारे में छात्रों से सलाह भी मांगी थी.
लिखित परीक्षाओं की डेटशीट देखने के लिए छात्र जाामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जा सकते हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.
बीते दिन जामिया के अधिकारियों ने कुलपति नजमा अख्तर के साथ एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की, ताकि परीक्षा के आयोजित करने के मोड के बारे में अंतिम फैसला किया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं