Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) 18 जनवरी, 2021 से चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन ओपन-बुक परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आयोजित करेगा.
ओड सेमेस्टर और फाइनल ईयर के छात्र शेड्यूल के अनुसार मॉक टेस्ट ले सकते हैं. इससे पहले 4 जनवरी को, विश्वविद्यालय ने विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए थे कि ऑनलाइन ओपन-बुक परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी.
JMI ओपन बुक परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट विषम सेमेस्टर और अंतिम परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा प्रक्रिया के आदी होने में मदद करने के लिए होते हैं, जिसमें प्रश्न पत्र डाउनलोड करना, उत्तर लिखना, उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग और उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करना शामिल है.
Odd Semester/Year Exam: @jmiu_official to conduct Mock Exam for Online Open Book Examination in phase-wise manner. Odd Semester Exams to commence from 18th January2020. Pls see the attached notice for details.@DrRPNishank @EduMinOfIndia @ugc_india pic.twitter.com/zsDaJ41TD4
— Jamia Millia Islamia (Central University) (@jmiu_official) January 8, 2021
विश्वविद्यालय मॉक टेस्ट के विवरण, वेबसाइट लिंक, उपयोगकर्ता-आईडी और पासवर्ड सहित मॉक टेस्ट के विवरण को दोहराते हुए सभी छात्रों को एक ईमेल भेजेगा.
छात्र www.jmicoe.in पर JMI मॉक परीक्षा के विवरण भी पा सकते हैं. विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन JMI मॉक परीक्षाओं के दौरान छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए एक समर्पित हेल्प डेस्क नंबर और एक ईमेल आईडी भी बनाई है.
ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षाओं पर JMI दिशानिर्देशों के अनुसार, JMI विषम सेमेस्टर और फाइनल वर्ष की परीक्षाओं के छात्रों को परीक्षा देने के लिए तीन घंटे प्रदान किए जाएंगे, साथ ही प्रतिक्रियाएं अपलोड करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के विरुद्ध अपनी हस्तलिखित उत्तर पुस्तिकाओं के फोटो अपलोड करने होंगे. हालांकि, दिव्यांग श्रेणी के तहत छात्रों को पांच घंटे का समय प्रदान किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं