विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

कोरोना का कहर: जामिया हमदर्द ने की 30 अप्रैल तक अपने स्कूलों, कार्यालयों और विभागों को बंद रखने की घोषणा

कोरोनावायरस के मद्देनजर अहम फैसला लेते हुए जामिया हमदर्द ने 30 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के स्कूलों, कार्यालयों और विभागों को बंद रखने का फैसला किया है.

कोरोना का कहर: जामिया हमदर्द ने की 30 अप्रैल तक अपने स्कूलों, कार्यालयों और विभागों को बंद रखने की घोषणा
जामिया हमदर्द ने की 30 अप्रैल तक अपने स्कूलों, कार्यालयों और विभागों को बंद रखने की घोषणा.
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोनावायरस के मद्देनजर अहम फैसला लेते हुए जामिया हमदर्द ने 30 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के स्कूलों, कार्यालयों और विभागों को बंद रखने का फैसला किया है. कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए जामिया हमदर्द ने 19 अप्रैल से अपने स्कूलों, कार्यालयों और विभागों को ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए बंद कर दिया था. 

जामिया की तरफ से इस संबंध में जारी बयान में आगे कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी. आवश्यक सेवाएं भी चलती रहेंगी.

विश्वविद्यालय ने यह भी निर्देश दिया है कि जरूरी और महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

वहीं, बंद की घोषणा करते हुए, जामिया हमदर्द ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि कोविड-19 की वृद्धि के कारण सभी कार्यालय, जामिया हमदर्द के स्कूल और विभाग 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 के बीच बंद रहेंगे. 

विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए और BCOM में डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन भी शुरू कर दिए हैं. जामिया हमदर्द में स्नातक डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
कोरोना का कहर: जामिया हमदर्द ने की 30 अप्रैल तक अपने स्कूलों, कार्यालयों और विभागों को बंद रखने की घोषणा
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com