![Jamia Millia Entrance Exam: विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए जामिया ने जारी किया एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल, जानिए डिटेल Jamia Millia Entrance Exam: विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए जामिया ने जारी किया एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल, जानिए डिटेल](https://c.ndtvimg.com/2020-03/90n3a308_exam-hall_625x300_04_March_20.jpg?downsize=773:435)
Jamia Millia Entrance Exam: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए एडमिशन टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. 126 स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए जामिया की प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी.
जामिया विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) ने 24 सितंबर 2020 को अपनी बैठक में 22 सितंबर 2020 को यूजीसी द्वारा जारी एडमिशन से संबंधी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखने के बाद एंट्रेंस परीक्षा की तारीखों को मंजूरी दी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह की अपडेट और नई जानकारी पाने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. एंट्रेंस परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर परीक्षा से पहले करीब 7 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.
किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र हेल्प डेस्क नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. वे इस प्रक्रार हैं- 011-26987338, 9836219994, 9836289994 या फिर इस ईमेल @jmi.coe.in पर.
ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का शेड्यूल अलग से छात्रों के साथ साझा कर दिया जाएगा. MPhil/PhD प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन टेस्ट का शेड्यूल भी अलग से जारी कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं