विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

Job: इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट के पद पर निकलीं 110 वैकेंसी, 25 जनवरी तक करें आवेदन

Job: इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट के पद पर निकलीं 110 वैकेंसी, 25 जनवरी तक करें आवेदन
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट के पद पर 110 वैकेंसी निकली हैं। 25 जनवरी, 2016 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। 


रिक्त पद और योग्यता की विस्तृत ब्योरा-

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट -IV (फायर एंड सेफ्टी)+
योग्यता:  मैट्रिक व NFSC नागपुर से सब-ऑफिसर कोर्स या अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष (रेगुलर कोर्स)
-हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस 
- कम से कम एक साल का अनुभव

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट -IV (इंस्ट्रूयूमेंटेशन) 
योग्यता: कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंस्ट्रूयूमेंटेशन/इंस्ट्रूयूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूयूमेंटेशन एंड कंट्रोल में तीन वर्षीय डिप्लोमा 
- कम से कम एक साल का अनुभव

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट -IV (पावर एंड यूटिलिटिज - ओ एंड एम) +
योग्यता: कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स 
- कम से कम एक साल का अनुभव

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट -IV (मैकेनिकल - फिटर कम रिगर)
योग्यता: कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स 
- कम से कम एक साल का अनुभव

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट -IV (प्रोडक्शन) +
योग्यता: कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ केमिकल/रिफाइनरी एंड पेट्रोकमिकल्स इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स या या बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री) 
- कम से कम एक साल का अनुभव

ध्यान रहे कि शैक्षणिक योग्यता की गणना 31 दिसंबर, 2015 से की जाएगी। उम्मीदवार का कोर्स रेगुलर मोड से हो और अनुभव एजुकेशनल क्वालिफिकेशन हासिल करने के बाद का होना चाहिए। 

सभी पदों के आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष तक की गई है। एससी उम्मीदवारों को आयु में 5 साल और ओबीसी को 3 साल छूट का प्रावधान है।

वेतनमान: 11,900-32,000/ रुपये

आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2016 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें। और अधिक जानकारी के लिए www.panipatrefinery.in पर लॉग इन करें।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job In PSU, Job In Indian Oil, Indian Oil Corporation Ltd, Indian Oil Vacancy, Indian Oil Requirement, Non Executive Personnel, Junior Engineer Job, Electrical Engineering Job, Instrumentation Job, पीएसयू, इंडियन ऑयल, सरकारी नौकरी, इंजीनियरिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com