Indian Army Common Entrance Exam: भारतीय सेना ने COVID-19 को देखते हुए 30 मई को होने वाली कॉमन एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडसमैन (सभी आर्म्स) 10वीं पास और सोल्जर ट्रेड्समैन (सभी आर्म्स) 8वीं पास पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी थी.
"कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 30 के लिए 2021 में सॉलिड जीडी, सॉल (टेक), सॉल टीडीएन 10वीं और 8वीं, सॉल (ना / वीटी), सॉल (क्लक / स्केट) और सोल फार्मा को कोविड के कारण रद्द कर दिया गया था. स्थिति ठीक होने के बाद नई तारीखों की जानकारी जारी की जाएगी.
इससे पहले, CEE की परीक्षा 25 अप्रैल को होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था. इस बीच, भारतीय सेना ने न्यायाधीश एडवोकेट जनरल (JAG) स्कीम कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 21-27 साल की आयु के बीच के लॉ ग्रेजुएट इस कोर्स के लिए पात्र हैं. उम्मीदवार 4 जून तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं.
आर्मी रिक्रूटमेंट रैली के लिए आवेदन भी आमंत्रित कर रही है जो 7 जून से 30 जून तक राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ में जनपद बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी / लखीमपुर, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार 22 मई या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं