Advertisement

IISC Administrative Assistant Result 2021: रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें पास हुए या फेल, ये है डायरेक्ट लिंक

IISC प्रशासनिक सहायक परिणाम लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे IISC बैंगलोर प्रशासनिक सहायक डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

IISC Administrative Assistant Result 2021:भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर ने प्रशासनिक सहायक के पद के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार, जिन्होंने 10 दिसंबर 2020 को IISC प्रशासनिक सहायक परीक्षा में भाग लिया था, IISC की आधिकारिक वेबसाइट यानी iisc.ac.in से IISC परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

IISC प्रशासनिक सहायक परिणाम लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे IISC बैंगलोर प्रशासनिक सहायक डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर सूची में उपलब्ध है, वे अब दस्तावेज़ सत्यापन के लिए दिखाई देंगे. मूल और वैध प्रमाणपत्रों की जांच के लिए IISC प्रशासनिक सहायक DV तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी.

IISC Administrative Assistant Result 2021: रिजल्ट कैसे करें  डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  iisc.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘News & Events' लिंक पर क्लिक करने के बाद,  ‘Positions Open' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  ‘Candidates Shortlisted for Document Verification'  लिंक पर क्लिक करें. अब  “Admin Assistants recruitment” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

IISC बैंगलोर ने अक्टूबर 2020 के महीने में प्रशासनिक सहायक के पदों के लिए 85 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती  नोटिफिकेशन जारी किया है. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
Health Ads: विज्ञापनों पर ना करें आंख मूंदकर यकीन, कितने बीमार हैं सेहत से जुड़े ये विज्ञापन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: