
IGNOU June TEE 2025 Date Sheet: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित की हैं. वे सभी छात्र जो जून 2025 टर्म एंड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर संभावित इग्नू टीईई परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार इग्नू जून टीईई 2025 परीक्षाएं संभावित रूप से 6 जून, 2025 को शुरू होंगी और 11 जुलाई, 2025 को समाप्त होंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वहीं
दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बेज से शाम 5 बजे तक चलेगी.
IGNOU TEE June 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
इग्नू जून टीईई 2025 एग्जाम फॉर्म शुरू होने की तारीखः 14 मार्च 2025 से
इग्नू जून टीईई 2025 एग्जाम फॉर्म समाप्त होने की तारीखः 20 अप्रैल 2025 तक
इग्नू जून टीईई 2025 एग्जाम फॉर्म समाप्त होने की लास्ट डेट (लेट फीस के साथ) : 27 मई 2025 तक
इग्नू जून टीईई 2025 एग्जाम शुरू होने की डेटः 2 जून 2025 तक
इग्नू जून टीईई 2025 एग्जाम समाप्त की डेटः 11 जुलाई 2025
इग्नू जून टीईई 2025 रिजल्ट डेटः अगस्त के पहले हफ्ते में संभावित
जून 2025 टीईई के लिए ऑनलाइन फॉर्म
आधिकारिक सूचना के अनुसार, जून 2025 टीईई के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल 15 मार्च, 2025 से खोल दिया गया है. छात्र 14 मार्च से 20 अप्रैल 2025 तक 200 रुपये प्रति कोर्स का भुगतान कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं, तथा उसके बाद 27 मई 2025 तक उन्हें विलम्ब शुल्क के रूप में 1100 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
इग्नू टीईई जून 2025 परीक्षा डेटशीट 2025 | How to check IGNOU June TEE 2025 date sheet 2025
सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर अनाउंटमेंट टैब पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.
इसके बाद ‘Tentative date sheet for conduct of June 2025 Term End Exa . लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल को लेकर एक नया पेज खुलेगा.
अब नोटिफिकेशन पढ़ें और संभावित डेटशीट पर क्लिक करें.
अंत में भविष्य के लिए इग्नू जून 2025 टीईई डेटशीट डाउनलोड करें.
JNVST Class 6 Result 2025: जेएनवीएसटी कक्षा 6 के नतीजे घोषित घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं