ICSE (Class 10) Dates Revised: 4 मई से शुरू होगी परीक्षा, जानें- कब होगा इकोनॉमिक्स, आर्ट्स का पेपर

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को कक्षा 10वीं (ICSE) के लिए रिवाइज्ड तिथियों की घोषणा की. कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई को नहीं बल्कि 4 मई से आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी हैं.

ICSE (Class 10) Dates Revised: 4 मई से शुरू होगी परीक्षा, जानें- कब होगा  इकोनॉमिक्स, आर्ट्स का पेपर

नई दिल्ली:

ICSE Class 10 Dates Revised Exams Datesheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को कक्षा 10वीं (ICSE) के लिए रिवाइज्ड  तिथियों की घोषणा की. कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई को नहीं बल्कि 4 मई से आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षाएं  4 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी हैं.

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं की तारीख के अनुसार, 13 मई को होने वाला इकोनॉमिक्स का पेपर अब 4 मई को आयोजित किया जाएगा. आर्ट का पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4 अब क्रमशः 15, 22 और 29 मई को आयोजित किया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


यहां देखें कक्षा 10वीं का टाइमटेबल

0ehann7o
q0j3atcc
egjfeieo
cvdsm5b
no08j11g
pcsuob9g
mpiisn8
d722v458