ICSE 10th रिजल्ट 2022 हुआ जारी, परीक्षा में 99.97% छात्र हुए पास, रैंक 1 पर 3 छात्राएं और 1 छात्र

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज, 17 जुलाई को ICSE 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट Cisce.org पर उपलब्ध है. इस वर्ष लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप में 3 लड़किया और एक लड़का.

ICSE 10th रिजल्ट 2022 हुआ जारी, परीक्षा में 99.97% छात्र हुए पास, रैंक 1 पर 3 छात्राएं और 1 छात्र

ICSE Board 10th Result Topper List

ICSE 10th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज, 17 जुलाई को ICSE 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट Cisce.org पर उपलब्ध है. छात्र आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके परिणाम की जांच कर सकते हैं. साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. परीक्षा में कुल 99.97% छात्र पास हुए जिसमे रैंक 1 पर 3 छात्रों ने अपनी स्थान बनाई वहीं 1 छात्र ने भी प्रथम स्थान में अपनी जगह बनाई. डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा लेख पढ़ें. 

CISCE Class 10th Result 2022 Live: सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित, 99.97 प्रतिशत छात्र पास

ICSE, कक्षा 10 परीक्षा 2022 के टॉपर्स हैं- हरगुन कौर मथारू(Hargun Kaur Matharu), अनिका गुप्ता (Anika Gupta), पुष्कर त्रिपाठी (Pushkar Tripathi) और कनिष्क मित्तल (Kanishka Mittal). सभी छात्रों ने ICSE परीक्षा में 499 अंकों के साथ 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है.

आईसीएसई कक्षा 10 परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष कुल 99.97 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की.

ICSE 10th Result 2022: पिछले पांच वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत

  • 2021- 99.98 प्रतिशत
  • 2020- 99.33 प्रतिशत
  • 2019- 98.54 प्रतिशत
  • 2018- 98.51 प्रतिशत
  • 2017- 98.52 प्रतिशत
0dcvbdi

ICSE 10th Exam 2022: रिजल्ट कैसे देखें 

  • करियर पोर्टल पर जाएं. फिर यहां सेमेस्टर 2 परीक्षा शीर्षक पर क्लिक करें.
  • फिर मेन्यू बार में आईसीएसई 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • आईसीएसई मेन्यू के रिपोर्ट्स पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट टेबुलेशन/ प्रिंट द स्कूल रिजल्ट टेबुलेशन पर क्लिक कर रिजल्ट देखें.
  • फिर कम्पैरिसन टैबल पर क्लिक कर रिजल्ट देखें और इसका प्रिंटआउट निकालें.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com