विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

ICMAI CMA Result 2022: जून सेशन के लिए इंटर और फाइनल का रिजल्ट घोषित

ICMAI CMA Result 2022: आईसीएमएआई के अनुसार सीएमए जून 2022 इंटरमीडिएट परीक्षा में 14.75% उम्मीदवार पास हुए हैं. जबकि सीएमए फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण  होने वाले उम्मीदवारों की कुल प्रतिशता 9.83% है.

ICMAI CMA Result 2022: जून सेशन के लिए इंटर और फाइनल का रिजल्ट घोषित
ICMAI CMA Result 2022: जून सेशन के लिए इंटर और फाइनल का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

ICMAI CMA Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट  अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून सत्र के लिए सीएमए इंटर और फाइनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का आईसीएमएआई सीएमए फाइनल और इंटर एग्जाम रिजल्ट 2022 (ICMAI CMA final and inter exam result 2022) रिजल्ट ICMAI के आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जारी कर दिया है. सीएमए फाइनल और इंटर रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आईटेंटिफिकेशन नंबर की आवश्यकता होगी.

JoSAA Counselling 2022: जोसा राउंड 2 काउंसलिंग का रिजल्ट आज होगा जारी, देखें पूरा शेड्यूल 

आईसीएमएआई के अनुसार सीएमए जून 2022 इंटरमीडिएट परीक्षा में 14.75% उम्मीदवार पास हुए हैं. जबकि सीएमए फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण  होने वाले उम्मीदवारों की कुल प्रतिशता 9.83% है.

आईसीएमएआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करते हुए लिखा, "जून 2022 की इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही डिजिलॉकर में भी उपलब्ध होगा." उम्मीदवार यहां नीचे दिए जा रहे लिकं पर क्लिक करके भी अपना आईसीएमएआई सीएमए स्कोर की जांच कर सकते हैं. 

DU Admission 2022: डीयू एडमिशन प्रवेश फॉर्म भरते समय छात्र न करें ये भूल, नहीं तो पड़ेगा पछताना

ICMAI CMA Inter/ Final June Result 2022: ऐसे करें चेक 

1. सबसे पहले आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.

2.होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.

3. रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. 

4. अब Result for June 2022 for Inter & Final Examination लिकं पर क्लिक करें. 

5.अपना आईडेंटिफिकेशन नंबर एंटर करके सबमिट करें.

6.icmai सीएमए जून 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

7. अंत में रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखे लें

वायुसेना की पहली महिला सुखोई -30 बेड़े की प्रमुख ने कहा,'अपनी क्षमता साबित करने के लिए तैयार हैं'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com