ICAI CA Final November 2023 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 9 जनवरी को सीए इंटर और फाइनल नवंबर रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार आईसीएआई सीए नवंबर सत्र की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org के माध्यम से आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. सीए फाइनल रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करना होगा.
ICAI CA Inter, Final results 2023: Direct link
आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक और प्रत्येक समूह में कुल 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.
सीए इंटर नवंबर 2023 रिजल्ट
सीए इंटर नवंबर 2023 रिजल्ट के अनुसार, दोनों समूहों के लिए 53459 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 5204 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. दोनों समूहों के लिए आईसीएआई सीए इंटर पास प्रतिशत 9.73% है. सीए इंटर नवंबर 2023 रिजल्ट के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए 117304 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 19686 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. पास प्रतिशत 16.78% रहा. सीए इंटर के लिए आईसीएआई नवंबर 2023 के रिजल्ट के अनुसार, ग्रुप 2 के लिए 93638 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 17957 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. ग्रुप 2 में सीए इंटर का पास प्रतिशत 19.18% है.
सीए फाइनल रिजल्ट 2023
पिछले साल, सीए फाइनल परीक्षा में अहमदाबाद के अक्षय रमेश जैन ने 800 में से 616 अंकों के साथ टॉप किया था, उसके बाद चेन्नई के कल्पेश जैन ने 603 अंकों के साथ और प्रखर वार्ष्णेय ने 574 अंकों के साथ टॉप किया था.
सीए इंटर रिजल्ट 2023
पिछले सत्र में, वाई गोकुल साई श्रीकर ने 688 अंक हासिल करके सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी. दूसरे और तीसरे टॉपर नूर सिंगला और काव्या संदीप कोठार थे. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 39,195 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 4,014 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. सीए इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत 10.24% रहा था.
आईसीएआई ने ग्रुप 1 की फाइनल परीक्षा 1, 3, 5, 7 नवंबर को और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11, 14 और 16 नवंबर, 2023 को आयोजित की थी. वहीं सीए इंटर नवंबर 2023 की परीक्षाएं 2 नवंबर से 17 नवंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. सीए इंट ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, 6 और 8 नवंबर को आयोजित की गईं, वहीं ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 13 और 15 नवंबर को हुई थी.
आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to download ICAI CA Inter and Final Result 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'ICAI CA Final Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पिन डालें.
आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें.
आगे के संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं