विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2021

ICAI CA Foundation exam 2021: परीक्षा हुई स्थगित, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सीए फाउंडेशन की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा “अब 24 जुलाई से आयोजित की जाएगी.

ICAI CA Foundation exam 2021: परीक्षा हुई स्थगित, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
Education Result
नई दिल्ली:

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सीए फाउंडेशन की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा “अब 24 जुलाई से आयोजित की जाएगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, “वर्तमान में चल रहे COVID-19 को देखते हुए और छात्रों के कल्याण और कल्याण के हित में और उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. सभी परीक्षाएं अब 24 जुलाई, 2021 से दुनिया भर में शुरू होंगी.

ICAI परीक्षा केंद्र बदलने के लिए 9 जून को सुबह 10 बजे से 11 जून तक विंडो खोलेगा. फाउंडेशन कोर्स परीक्षा नई योजना के तहत आयोजित की जाएगी. रिवाइज्ड परीक्षा 24,26,28 और 30 जुलाई को होगी.

परीक्षा दो शिफ्ट के पेपर 1 और 2 में दोपहर 2 से 5 बजे तक 3 घंटे और पेपर 3 और 4 में 2 से 4 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: