IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में कार्यालय सहायक पद के चयन के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक जारी कर दिए हैं. IBPS RRB परीक्षा के अंक इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध हैं. इस परीक्षा का परिणाम 21 जनवरी को घोषित किया गया था.
IBPS RRB Office Assistant Score Calculation
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 20 फरवरी को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. आधिकारिक बयान में कहा गया है, "ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नियमित रूप से नई जानकारी और अपडेट के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है."
मुख्य परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. परीक्षा में रीज़निंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और न्यूमेरिकल्स से सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं