IBPS परीक्षा कलैंडर 2021: RRB PO क्लर्क IBPS/PO और अन्य परीक्षा के लिए तारीख जारी, यहां करें चेक

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल, IBPS ने IBPS RRB PO परीक्षा 2021, IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2021, IBPS क्लर्क परीक्षा 2021, IBPS PO परीक्षा 2021 और IBPS SO परीक्षा 2021 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है.

IBPS परीक्षा कलैंडर 2021: RRB PO क्लर्क  IBPS/PO और अन्य परीक्षा के लिए तारीख जारी, यहां करें चेक

नई दिल्ली:

IBPS Exam Calendar 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल, IBPS ने IBPS RRB PO परीक्षा 2021, IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2021, IBPS क्लर्क परीक्षा 2021, IBPS PO परीक्षा 2021 और IBPS SO परीक्षा 2021 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. सभी उम्मीदवार IBPS वार्षिक परीक्षा कैलेंडर  को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं.

RRBs - CRP RRB-X (Office Assistants) and CRP RRB-X (Officers)

प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन

ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I की परीक्षा : 01.08.2021, 07.08.2021, 08.08.2021, 14.08.2021 और 21.08.121 को आयोजित की जाएगी.

सिंगल एग्जामिनेशन

ऑफिसर स्केल  II और III की परीक्षा का आयोजन 25.09.2021 को किया जाएगा.

मेन एग्जामिनेशन

ऑफिसर स्केल-I को 25.09.2021 किया जाएगा.
ऑफिस असिस्टेंट को 03.10.2021 किया जाएगा.

IBPS Exam 2021-22: जानें- कैसे करें रजिस्ट्रेशन

- पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और जहां भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण होगा.

-उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए विनिर्देश के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदक की फोटो - 20 kb से 50 kb .jpeg फ़ाइल में होना चाहिए.

-आवेदक का हस्ताक्षर - फ़ाइल में 10 kb से 20 kb साइज में होना चाहिए.

- आवेदक की अंगूठे का निशान - 20 kb से 50 kb में होने चाहिए.

संभावित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त परीक्षाओं में से प्रत्येक के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए नियमित रूप से IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com