HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) के 10वीं की विज्ञान की परीक्षा अब नहीं होगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट उन्हीं विषयों के आधार पर जारी किया जिनके एग्जाम स्टूडेंट पहले से ही दे चुके हैं. इस बात का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बोर्ड की कक्षा 10 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, क्योंकि तब तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी थी. अब छात्रों के परीक्षा परिणाम अन्य विषयों के आधार पर ही घोषित किए जाएंगे, जिनकी उन्होंने परीक्षा दी है.
खट्टर ने इस बात का भी ऐलान किया कि इसी हफ्ते नौवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और स्टूडेंट को उनके प्रदर्शन के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.
वहीं 11वीं की गणति की परीक्षा नहीं हो पाई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी.
वहीं 12वीं की परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर भी अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि NCERT के अनुरूप ही फैसला किया जाएगा.
आपको बता दें कि सालाना 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) संचालित करता है.
हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो गईं थीं. 12वीं की परीक्षा 31 मार्च को खत्म होनी थीं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त होने वाली थीं. लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की वजह से 12वीं के 10 पेपरों को स्थगित कर दिया था. वहीं 10वीं के चार पेपर स्थगित हो गए थे.
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को बिना एग्जाम दिए ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.
उधर, सीबीएसई ने घोषणा की है कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी और 12वीं में केवल मुख्य विषयों के एग्जाम होंगे. हालांकि उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों की वजह से जो स्टूडेंट 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे उनके लिए फिर से एग्जाम कराने की व्यवस्था की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं