विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2020

Coronavirus का खतरा : गुजरात बोर्ड ने स्थगित किया GUJCET एग्जाम, अब इस दिन होगी परीक्षा

GUJCET 2020 Exam Postponed: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड गांधीनगर  (GSEB) ने  गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) स्थगित कर दिया गया है.

Coronavirus का खतरा : गुजरात बोर्ड ने स्थगित किया GUJCET एग्जाम, अब इस दिन होगी परीक्षा
गुजरात बोर्ड ने GUJCET स्थगित कर दिया है.
नई दिल्ली:

GUJCET 2020 Exam Postponed: कोरोनावायरस महामारी के चलते एजुकेशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बोर्ड एग्जाम से लेकर एंट्रेंस एग्जाम भी लगातार स्थगित किए जा रहे हैं. कोरोनावायरस की वजह से अब गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड गांधीनगर (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) स्थगित कर दिया गया है. GUJCET 2020 अब 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. बता दें कि GUJCET एंट्रेंस टेस्ट इंजीनियरिंग और फार्मेसी के डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. पहले यह एंट्रेंस टेस्ट 30 जुलाई को होने वाला था, लेकिन अब यह 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.

GUJCET एंट्रेंस टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और इसमें 1 नंबर के लिए मल्टीपल च्वॉइन क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाते हैं. इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है. एग्जाम से हर सब्जेक्ट जैसे-  फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और  बायोलॉजी से 40 सवाल पूछे जाते हैं. प्रत्येक सवाल 1 नंबर के लिए होता है.

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उन्हें बोर्ड की वेबसाइट  से डाउनलोड कर सकेंगे. आधिकारिक डाटा के अनुसार इस साल GUJCET के लिए  करीब 1,25,789 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है. 

बता दें कि गुजरात स्टेट बोर्ड उन स्टूडेंट्स के लिए क्वेश्चन बैंक जारी कर चुका है, जो जेईई मेन (JEE), नीट (NEET) या स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (GUJCET) के लिए तैयारी कर रहे हैं. क्वेश्चन बैंक केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के लिए जारी किया गया है. बता दें कि गुजरात स्टेट बोर्ड ने गुजराती मीडियम और इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग क्वेश्चन बैंक जारी किया है. क्वेश्चन बैंक के अलावा स्टूडेंट्स के लिए चैप्टर के हिसाब से क्वेश्चन पेपर भी उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड की वेबसाइट से क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं. क्वेश्चन बैंक पीडीएफ फाइल में मौजूद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा...मेरे सपने और मेहनत दांव पर 
Coronavirus का खतरा : गुजरात बोर्ड ने स्थगित किया GUJCET एग्जाम, अब इस दिन होगी परीक्षा
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Next Article
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com