विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2019

Gujarat University Result: जारी हुआ एलएलबी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

गुजरात यूनिवर्सिटी एलएलबी रिजल्ट (Gujarat University LLB Result) जारी हो गया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट गुजरात यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट  gujaratuniversity.ac.in पर जारी किया गया है.

Gujarat University Result: जारी हुआ एलएलबी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Gujarat University Result: गुजरात यूनिवर्सिटी ने एलएलबी का रिजल्ट जारी कर दिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात यूनिवर्सिटी ने एलएलबी का रिजल्ट जारी कर दिया है.
एलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हुआ है.
रिजल्ट वेबसाइट gujaratuniversity.ac.in पर जारी किया गया है.
नई दिल्ली:

गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) ने एलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर का रिजल्ट (Gujarat University Result) जारी कर दिया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट गुजरात यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratuniversity.ac.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि एलएलबी  की परीक्षाएं पिछले साल आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

B.B.A. LL.B Sem. 3 NOV 2018 (Regular)

B.Com LL.B Sem. 3 (Regular)

B.Com LL.B Sem. 1 (Regular)

B.B.A LL.B Sem. 9 (Regular)

B.B.A LL.B Sem 1(Regular) 

आपको बता दें कि कई बार वेबसाइट क्रैश हुई है, ऐसे में हो सकता है कि ये लिंक न खुले. ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
 

Gujarat University LLB 2018 Result ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gujaratuniversity.ac.in या http://www.gujaratuniversity.org.in/result_e/result/result.html पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अपना LLB का सेमेस्टर चुने.
स्टेप 4: अब रिजल्ट की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: आप इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं.

अन्य खबरें
CBSE 12th Sample Paper: ये है केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स और मैथ्स का सैंपल पेपर, पीडीएफ यूं करें डाउनलोड
RRB Group D Result 2019: जानिए कब जारी होगा ग्रुप डी का रिजल्ट, आरआरबी अधिकारी ने कही ये बात

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: