Sarkari Naukri In Rajasthan Goverment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर 2600 वैकेंसीज का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले साल 6 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, जो 6 मार्च, 2025 तक चलेगी.
कुल 2600 पद, आवेदन की डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2600 पद भरे जाएंगे. इनमें से 2200 पद जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए हैं, जबकि 400 पद अकाउंट असिस्टेंट के लिए हैं. इन दोनों पदों के लिए परीक्षा 16 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर पूरा किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग या एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, अकाउंट असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन डिग्री के साथ ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स, कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से RS-CIT सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.आयु सीमा की बात करें तो सभी उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
- आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर तय किया गया है.
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है.
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है.
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 6 फरवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 6 मार्च 2025
परीक्षा की तारीख: 16 जून, 2025
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं