विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

GATE 2018 Registration Update: एप्‍लीकेशन जमा करने की लास्‍ट डेट बढ़ी

GATE 2018 के आयाजकों द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक GATE 2018 के लिए अप्‍लाई करने की अंतिम डेट अब 9 अक्‍टूबर होगी. परीक्षा के आधिकारिक आयोजक आईआईटी गुवाहाटी द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार रिजल्‍ट मार्च 2018 में जारी किया जाएगा.

GATE 2018 Registration Update: एप्‍लीकेशन जमा करने की लास्‍ट डेट बढ़ी
GATE 2018: उम्‍मीदवारों को राहत, रजिस्‍ट्रेशन की डेट बढ़ी
GATE 2018 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर, सोमवार तक बढ़ा दी गई है. गेट 2018 की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस ने कहा है कि आखिरी दिन मिले अनुरोध के चलते इसे 9 अक्‍टूबर तक बढ़ा दिया गया है. गेट 2018 परीक्षा अगले साल फरवरी, 3, 4, 10 और 11 अप्रैल को होने वाली है. परीक्षा के आधिकारिक आयोजक आईआईटी गुवाहाटी द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार रिजल्‍ट मार्च 2018 में जारी किया जाएगा.

आयाजकों द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक GATE 2018 के लिए अप्‍लाई करने की अंतिम डेट अब 9 अक्‍टूबर होगी.

GATE 2018 में रजिस्‍ट्रेशन 5 अक्टूबर को बंद होना था. अब उम्मीदवार जो GATE 2018 के लिए पंजीकरण कराने की योजना बना रहे हैं, उन्हें पंजीकरण के लिए चार और दिन मिलेंगे.
 
इससे पहले नोटिफिकेशन में कहा गया था कि गेट 2018 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

जो उम्‍मीदवार GATE 2018 के लिए अप्‍लाई कर रहे हैं, उन्‍हें निम्‍न चरणों का पालन करना होगा:
 
online application

चरण 1: सबसे पहले GOAPS पर रजिस्‍टर करे. इसके लिए उम्‍मीदवार को पर्सनल डिटेल देनी होगी और पासवर्ड का चयन करना होगा.

चरण 2: उम्‍मीदवार को लॉगिन करने के बाद निम्‍न डिटेल की जरूरत होगी: संचार के लिए पता, पात्रता डिग्री विवरण, कॉलेज का नाम और पिनकोड के साथ पता, गेट 2018 पेपर (सब्‍जेक्‍ट), गेट 2018 परीक्षा के लिए शहर का चयन, फोटो, उम्मीदवार के हस्ताक्षर आदि की छवि का चयन.

चरण 3: "सेव एंउ व्‍यू एप्‍लीकेशन बटन पर क्लिक करें.

चरण 4: भुगतान करने के लिए सबमिट करें और आगे बढ़ें" बटन पर क्लिक करें.

चरण 5: शुल्क का भुगतान करें.

चरण 6: आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com