FTII में कई कोर्सेज की फीस में होगा 10 फीसदी का इजाफा

FTII में कई कोर्सेज की फीस में होगा 10 फीसदी का इजाफा

पुणे:

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) की अकादमिक परिषद ने मुंबई में हुई एक बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस 10 प्रतिशत तक बढ़ाने की अनुमति दी, जिसका आधार वर्ष 2015 होगा।

हालांकि परिषद ने प्रवेश के लिए अधिकतम 25 वर्ष की आयु की सीमा तय करने के संस्थान के प्रशासन का प्रस्ताव मंजूर नहीं किया। बैठक की अध्यक्षता बीपी सिंह ने की।

एफटीआईआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस प्रमुख फिल्म संस्थान के प्रशासन ने अभिनय के पाठ्यक्रम की फीस 48,000 रपये से बढ़ाकर सालाना 3.40 लाख रपये करने का प्रस्ताव किया था।

एफटीआईआई के निदेशक भूपेन्द्र कैंथोला ने बताया कि परिषद ने लिखित प्रवेश परीक्षा को उम्मीदवारों को चुनने के उद्देश्य से पात्रता प्रवेश परीक्षा बनाने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया। चुने गए उम्मीदवारों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम से गुजरना होगा जिसमें लिखित एप्टीट्यूट टेस्ट और इसके बाद इंटरव्यू शामिल है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com