DUET B.Ed Result 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने डीयू बीएड एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2022 की रिलीज तारीख को टाल दिया है. यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी किया है. इसके मुताबिक अपरिहार्य कारणों से बीएड प्रवेश रिजल्ट (B.Ed entrance result) में देरी हुई है. नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. ऐसे में डीयू बीएड एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवार को रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. एग्जाम ऑथोरिटी ने डीयू बीएड की प्रवेश परीक्षा रिजल्ट की तारीख को जारी नहीं किया है, हालांकि उम्मीद है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) जल्द ही इसकी सूचना अपनी साइट पर जारी करेगा.
DUET B.Ed Result 2022: नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ एजुकेशन परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2022 को किया था. यह परीक्षा 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को दिल्ली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में की गई थी.
DU UG Admission 2022: डीयू स्पॉट राउंड के पहली लिस्ट आज होगी जारी, देखें डिटेल
डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए थी. इस परीक्षा में मल्टी च्वाइस क्यूश्न थे. प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के लिए था. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे थी. मेरिट लिस्ट डीयू बीएड एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
इन वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्ट
du.ac.in
admission.uod.ac.in
NUEE 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मिला एक और मौका, अब इस डेट तक कर सकेंगे करेक्शन
DUET 2022 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.डीयू की आधिकारिक साइट doe.du.ac.in पर जाएं.
2.होम पेज पर उपलब्ध बीएड एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
6.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं