DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार को अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. डीयू यूजी प्रवेश की सीएसएएल पहले चरण की अलॉटमेंट लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर मौजूद है. पहले दौर के आवंटन में गुरुवार सुबह 10 बजे तक लगभग 50,000 उम्मीदवारों ने उन्हें आवंटित सीटों को स्वीकार कर लिया है. विश्वविद्यालय ने बुधवार को विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 80,000 से अधिक उम्मीदवारों के नाम के साथ सीट आवंटन की पहली सूची की घोषणा की है. छात्रों को आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक तीन दिन का समय दिया गया है. डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने कहा, "विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में 80,164 सीटें आवंटित कीं. गुरुवार सुबह 10 बजे तक 49,620 उम्मीदवारों ने उन्हें आवंटित सीटों को स्वीकार कर लिया था."
DU UG Admission ने उड़ाई छात्रों की नींद, कोई नए सीट सिस्टम से खुश तो कोई नाराज
विश्वविद्यालय ने पिछले महीने विभिन्न कॉलेजों में 70,000 स्नातक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी. इस साल, विश्वविद्यालय छात्रों को उनके कक्षा 12वीं के अंकों के बजाय उनके कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के अंकों के आधार पर प्रवेश दे रहा है. 12 सितंबर को, विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) जारी किया था.
किसी विशेष आवंटित सीट की स्वीकृति का प्रावधान केवल उसी दौर के लिए मान्य होगा जिसमें उम्मीदवार को सीट आवंटित की गई थी. कॉलेज 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदनों का वेरीफाई और अप्रूव कर सकेंगे.
NEET PG काउंसलिंग राउंड 2 की रिपोर्टिंग शुरू, ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
बता दें कि सीएसएएस आवंटन और प्रवेश के पहले दौर के लिए, प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है. विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह चरण II की अंतिम तिथि तक 1.5 लाख से अधिक आवेदकों ने अपने कॉलेज और पाठ्यक्रम की प्राथमिकताओं को चिह्नित किया है.
साल 2022-23 बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कक्षा 12वीं सोशियोलॉजी का सैंपल पेपर
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आरोपी कई साल पैरोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और एफ़आईआर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं