दिल्ली यूनिवर्सिटी में पिछले बार के मुकाबले इस साल ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है
नई दिल्ली:
DU Admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 26,000 से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं. दूसरी कट ऑफ के बाद एडमिशन के आखिरी दिन 4003 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. जबकि आखिरी दिन 150 एडमिशन कैंसल हुए. दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद दो दिन में 10,000 एडमिशन हुए. पहली और दूसरी कट ऑफ के बेस पर अब तक कुल 26,291 एडमिशन हुए हैं.
DU Admission 2018: सभी बड़े कॉलेजों में 'पॉप्युलर कोर्सेज' के लिए बंद हुआ एडमिशन
दूसरी कट ऑफ 24 जून को जारी की गई थी. बता दें, यूनिवर्सिटी के सभी बड़े कॉलेजों में पापुलर कोर्सेज के लिए एडमिशन बंद हो गए हैं. पहली कट ऑफ के बाद डीयू के कई कॉलेजों में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा सीटें भर गईं. पहली कट ऑफ में ही सीटें भर जाने के कारण कई कॉलेजों ने दूसरी कट ऑफ जारी नहीं की थी.
हिन्दू कॉलेज, रामजस कॉलेज, गार्गी कॉलेज, मिरांड हाउस और शहीद भगत सिंह कॉलेज में पहली कट-ऑफ के बाद ज्यादातर सीटें भर गईं थी. जिसके बाद दूसरी कट-ऑफ जारी ही नहीं की गई. नतीजतन कई कोर्सेज के लिए एडमिशन भी बंद हो गए.
UGC को खत्म कर नया एजुकेशन सिस्टम बनाने के लिए सरकार ने मांगे सुझाव
आपको बता दें कि आवेदन करने वालों में से 1,44,248 लड़के, 1,34,297 लड़कियां और 29 अन्य आवेदक है. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार, अभी तक 2,78,544 उम्मीदवारों ने फीस जमा की है. पिछले साल 2,20,000 उम्मीदवारों ने फीस जमा की थी.
VIDEO: युवा क्रांति: सांसदों के वेतन पर क्या है युवाओं की राय?
DU Admission 2018: सभी बड़े कॉलेजों में 'पॉप्युलर कोर्सेज' के लिए बंद हुआ एडमिशन
दूसरी कट ऑफ 24 जून को जारी की गई थी. बता दें, यूनिवर्सिटी के सभी बड़े कॉलेजों में पापुलर कोर्सेज के लिए एडमिशन बंद हो गए हैं. पहली कट ऑफ के बाद डीयू के कई कॉलेजों में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा सीटें भर गईं. पहली कट ऑफ में ही सीटें भर जाने के कारण कई कॉलेजों ने दूसरी कट ऑफ जारी नहीं की थी.
हिन्दू कॉलेज, रामजस कॉलेज, गार्गी कॉलेज, मिरांड हाउस और शहीद भगत सिंह कॉलेज में पहली कट-ऑफ के बाद ज्यादातर सीटें भर गईं थी. जिसके बाद दूसरी कट-ऑफ जारी ही नहीं की गई. नतीजतन कई कोर्सेज के लिए एडमिशन भी बंद हो गए.
UGC को खत्म कर नया एजुकेशन सिस्टम बनाने के लिए सरकार ने मांगे सुझाव
आपको बता दें कि आवेदन करने वालों में से 1,44,248 लड़के, 1,34,297 लड़कियां और 29 अन्य आवेदक है. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार, अभी तक 2,78,544 उम्मीदवारों ने फीस जमा की है. पिछले साल 2,20,000 उम्मीदवारों ने फीस जमा की थी.
VIDEO: युवा क्रांति: सांसदों के वेतन पर क्या है युवाओं की राय?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं