विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2018

Rajendra Prasad Quotes: ''किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं'', जानिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद की कही प्रेरणादायक बातें

Dr. Rajendra Prasad भारत के पहले राष्ट्रपति थे. आज राजेंद्र प्रसाद की जंयती (Rajendra Prasad Jayanti) के मौके पर पूरा देश उनको याद कर रहा है.

Rajendra Prasad Quotes: ''किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं'', जानिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद की कही प्रेरणादायक बातें
Rajendra Prasad: राजेंद्र प्रसाद को भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया था.
नई दिल्ली: डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) भारत के पहले राष्ट्रपति थे. आज राजेंद्र प्रसाद की जंयती (Rajendra Prasad Jayanti) के मौके पर पूरा देश उनको याद कर रहा है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म (Rajendra Prasad Birthday) 3 दिसंबर 1884 में बिहार के सीवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था. राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad) पढ़ाई लिखाई में अच्छे थे. उन्होंने कानून में मास्टर की डिग्री और डाक्टरेट की उपाधि हासिल कर रखी थी. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय संविधान के निर्माण में अपना खास योगदान दिया था. साल 1950 में राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने. वे 12 साल तक राष्ट्रपति पद पर बने रहे. साल 1962 में राष्ट्रपति पद से हट जाने के बाद राजेंद्र प्रसाद को भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया. राजेंद्र प्रसाद एक उच्‍च कोटि के लेखक भी थे उन्‍होंने 1946 में अपनी आत्मकथा के अलावा और भी कई पुस्तकें लिखी जिनमें बापू के कदमों में (1954), इंडिया डिवाइडेड (1946), सत्याग्रह ऐट चंपारण (1922), गांधी जी की देन, भारतीय संस्कृति व खादी का अर्थशास्त्र आदि कई रचनाएं शामिल हैं. राजेंद्र प्रसाद की कही बाते आज भी देश भर के लोगों को प्रेरणा देती हैं. आइये जानते हैं, राजेंद्र प्रसाद की कही उन बातों के बारें में जिनसे आप बेहतर इंसान बन सकते हैं.


राजेंद्र प्रसाद की कही प्रेरणादायक बातें (Rajendra Prasad Quotes In Hindi)


1. ''मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए याद रहे कि मंजिल की ओर बढ़ता रास्ता भी उतना ही नेक हो.''

2. ''किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं.''

3. ''जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है.''

4. ''हर किसी को अपनी उम्र के साथ सीखने के लिए खेलना चाहिए.''

5. ''जो मैं करता हूं, उन सभी भूमिकाओं के बारे में सावधान रहता हूं.''

Dr. Rajendra Prasad: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद से जुड़ी 10 बातें

6.  ''खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए.''

7. ''मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां खुद की उम्र को बेहद अच्छी तरह समझता हूं.''

8. ''पेड़ों के आसपास चलने वाला अभिनेता कभी आगे नहीं बढ़ सकता.''

Birthday Special: जब सोमनाथ मंदिर बना डॉ. राजेंद्र प्रसाद और जवाहरलाल नेहरू के बीच तकरार की वजह, जानें- पूरा किस्सा

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com