विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2018

Google Celebrates Dilip Sardesai Birthday: जब कोई नहीं था ओपनिंग के लिए तैयार, तब टीम इंडिया की तरफ से दिलीप सरदेसाई ने थामा था बल्ला

आज महान क्रिकेटर Dilip Sardesai का 78वां जन्मदिन है. दिलीप सरदेसाई को स्पिन बॉलिंग के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज माना जाता है. उनके नाम पर Dilip Sardesai Award दिया जाता है.

Google Celebrates Dilip Sardesai Birthday: जब कोई नहीं था ओपनिंग के लिए तैयार, तब टीम इंडिया की तरफ से दिलीप सरदेसाई ने थामा था बल्ला
Google Doodle On Dilip Sardesai: भारतीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का आज जन्मदिन हैं
नई दिल्ली:

Google Celebrates Dilip Sardesai Birthday: गूगल ने आज क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई के लिए डूडल (Google Doodle) बनाया है. आज भारतीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का 78वां जन्‍मदिन (Dilip Sardesai 78th Birthday) है. उनके जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल (Google Doodle on Dilip Sardesai) बनाकर उन्हें याद किया है. दिलीप सरदेसाई को स्पिन बॉलिंग के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज माना जाता है. उनके नाम पर Dilip Sardesai Award दिया जाता है. दिलीप सरदेसाई को Google Doodle में बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया हैं. सरदेसाई (Sardesai) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाले सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे. दिलीप सरदेसाई (Dilip Sardesai) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने साल 1971 में वेस्टइंडीज को उन्हीं की जमीन पर मैच हराया था. दिलीप ने इस मैच में डबल सेंचुरी लगाई थी.

Dilip Sardesai's 78th Birthday: क्रिकेटर के धुरंधरों का बॉलीवुड में दबदबा, इन 5 फिल्मों में खूब लगे चौके-छक्के

आइये जानते हैं दिलीप सरदेसाई (Dilip Sardesai) से जुड़ी 10 बातें.

1.  दिलीप सरदेसाई का जन्म 8 अगस्त 1940 को गोवा के मडगांव शहर में हुआ था. 

2. सरदेसाई ने अपना पहला मैच इंग्‍लैंड के खिलाफ 1961 में खेला था.

3. दिलीप सरदेसाई (Dilip Sardesai) ने 1970-71 में वेस्‍टइंडीज दौरे पर 642 रन बनाए थे.

4. 30 मैंचों की 55 पारियों में उन्होंने 39.23 के औसत से कुल 2001 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन था. दिलीप ने प्रथम श्रेणी के 179 मैचों की 271 पारियों में 41.75 की औसत से कुल 10230 रन बनाए थे, इनमें 25 शतक और 56 अर्द्धशतक शतक शामिल हैं.

Dilip Sardesai 78th Birthday: जब वेस्टइंडीज के लिए 'विलेन' बन गए थे दिलीप सरदेसाई, रचा था ऐसा इतिहास

5. दिलीप सरदेसाई की पत्‍नी नंदनी पंत एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ भारतीय सेंसर बोर्ड की सदस्‍य भी हैं. दिलीप सरदेसाई पत्रकार राजदीप सरदेसाई के पिता हैं.

6. 21 साल की उम्र में साल 1962 में दिलीप सरदेसाई (Dilip Sardesai) वेस्ट इंडीज गए थे. उस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज नारी कॉन्ट्रेक्टर के सिर में तेज बॉल लगी थी. जिसके बाद कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं था. उस वक्त सरदेसाई ने बल्लेबाजी की थी.

7. साल 1971 में दिलीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर डबल सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

8. 1972 में दिल्‍ली में इंग्‍लैंड के खिलाफ ही सरदेसाई ने अपना आखिरी मैच खेला था.

Google Doodle के ज़रिए याद किए गए क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई

9. करियर के अंतिम टेस्‍ट की पहली पारी में उन्‍होंने पहली पारी में 12 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे.

10. सरदेसाई का निधन 2 जुलाई, 2007 को 66 वर्ष की उम्र में हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com