विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

दिल्ली के ये यूनिवर्सिटी हैं Fake, स्टूडेंट सावधान हो जाएं, UGC ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट 

India Fake Universities List 2024: यूजीसी ने बीते महीने फर्जी विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की है. राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में आठ यूनिवर्सिटी और संस्थानों के नाम शामिल हैं. 

दिल्ली के ये यूनिवर्सिटी हैं Fake, स्टूडेंट सावधान हो जाएं, UGC ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट 
दिल्ली के ये यूनिवर्सिटी हैं Fake, स्टूडेंट सावधान हो जाएं
नई दिल्ली:

Delhi Fake Universities List 2024 : सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है और अब कॉलेज में दाखिले का समय है. ऐसे में 12वीं पास स्टूडेंट के भविष्य के लिए सही विषय के साथ सही कॉलेज, यूनिवर्सिटी और संस्थान का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है. इसी महत्व को समझते हुए यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन हर साल देश भर की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करती है. इस साल भी यूजीसी ने मई महीने में फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में स्टेट वाइज फेक यूनिवर्सिटी के नाम और पते हैं. Fake Universities List 2024 : डायरेक्ट लिंक

JAM 2025: IIT दिल्ली करेगा जैम परीक्षा का आयोजन, अगले साल 2 फरवरी को होगी परीक्षा, लेटेस्ट

अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और यहीं से किसी कॉलेज या संस्थान से पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली में भी फेक यूनिवर्सिटी की कोई कमी नहीं है. यूजीसी की फेक यूनिवर्सिटी 2024 की लिस्ट में दिल्ली के आठ यूनिवर्सिटी या संस्थान का नाम दर्ज है. 

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन 

दिल्ली में फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट (List oF Fake Universities in Delhi)

  1. ऑल इडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेस (AIIPHS), राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय खं. सं. 608-609, प्रथम तल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036

  2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली

  3. यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

  4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

  5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिशियल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली - 110 008

  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

  7. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एन्क्लेव, जीटीके डिपो के सामने, दिल्ली-110033

  8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेज-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085

JNV Class 6th Admission 2025: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द, एग्जाम डेट चेक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com