दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जल्द अपनी दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. डीयू के वाइस चांसलर पीसी जोशी ने कहा है, बोर्ड के नतीजे घोषित होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा, अभी तक हमने मेरिट के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया है. इस साल भी, COVID के मद्देनजर, हम छात्रों को CBSE और अन्य बोर्ड के आधार पर प्राप्त बोर्ड से प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला देंगे.
So far we've admitted students on a merit basis. This year too, in view of COVID, we will admit students on the basis of marks they receive from boards, be it CBSE or other boards. Delhi University will release merit (list) using those marks: DU Vice-Chancellor Professor PC Joshi pic.twitter.com/osXj9AKjNd
— ANI (@ANI) June 3, 2021
वाइस चांसलर ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल 15 जुलाई के आसपास अपनी आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा, और सभी बोर्डों (राज्य और CBSE) के छात्रों को समान महत्व दिया जाएगा.
Admission process will begin as and when board results are announced. But contrary to previous years, it (admission) will be delayed this year: DU Vice-Chancellor PC Joshi
— ANI (@ANI) June 3, 2021
वाइस चांसलर पीसी जोशी ने कहा कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति और शैक्षणिक परिषद के साथ चर्चा की जाएगी.
As per New Education Policy, Central Universities Common Entrance Test (CUCET) at undergraduate level can be implemented by National Testing Agency, but it will depend on COVID situation. In future, CUCET will be conducted surely: DU VC on entrance test by central universiites
— ANI (@ANI) June 3, 2021
DU के करीब 98 फीसदी आवेदक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र हैं. "मेरिट को आंकने का कोई तरीका होगा. ये असाधारण परिस्थितियां हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) एक अच्छा तरीका हो सकता है क्योंकि यह अखिल भारतीय योग्यता पर आधारित होगा."
वाइस चांसलर जोशी ने कहा, नई शिक्षा नीति के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET) स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा लागू की जा सकती है, लेकिन यह COVID स्थिति पर निर्भर करेगा. भविष्य में, CUCET निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा.
DU योग्यता से समझौता नहीं करेगा. हम समायोजित करेंगे नई स्थिति के लिए और देखें कि कौन सी विधि विकसित की जानी है. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि बोर्ड छात्रों के मूल्यांकन के लिए क्या मानदंड लेकर आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं