विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

आयुर्वेदिक और यूनानी मेडिसन में अवसरों की भरमार, DU से करें BAMS और BUMS

आयुर्वेदिक और यूनानी मेडिसन में अवसरों की भरमार, DU से करें BAMS और BUMS
Education Result
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आयुर्वेदिक और यूनानी फैकल्टी ने बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड सर्जरी (बीएएमएस - आयुर्वेदाचार्या) और बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसन एंड सर्जरी (बीयूएमएस - कामिल-ए-तिब्ब-ओ-जाराहात) में एडमिशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर, 2016 है.

साढ़े पांच साल के इन कोर्सेज को दिल्ली के करोल बाग में स्थित आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज करवाता है। दोनों कोर्सेज के लिए 40-40 सीटें हैं। 

योग्यता
दोनों ही कोर्सेज के लिए 12वीं साइंस साइड (पीसीबी) से पास होना जरूरी है. साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में एग्रीगेट मार्क्स कम से कम 50 फीसदी हो. बीएएमएस के लिए 12वीं में इंग्लिश में पास होना भी आवश्यक है. 

दाखिले मेरिट के आधार पर किए जाएंगे जिसका निर्धारण 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा. दोनों कोर्स के लिए पहली मेरिट लिस्ट 16 नवंबर को जारी होगी, जिसके लिए 18 नवंबर तक फीस जमा की जा सकती है. 

छात्र और अधिक जानकारी के लिए du.ac.in या fmsc.ac.in पर लॉग इन करें. यहां से आप फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ayurvedic Course, Unani Medicines Course, DU Course, Du Admission, BAMS, BUMS, दिल्ली विश्वविद्यालय, बीएएमएस, बीयूएमएस