विज्ञापन

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिर्विसिटी यूजी एडमिशन के लिए सेकेंड लिस्ट आज, यहां देखें सबसे पहले

DU UG Admission 2025 second Merit List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट आज जारी होगी.

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिर्विसिटी यूजी एडमिशन के लिए सेकेंड लिस्ट आज, यहां देखें सबसे पहले
नई दिल्ली:

DU UG Admission 2025 second Merit List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. डीयू के नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में यूजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट आज जारी होगी. इस साल दो कोर्सोस बीए और बीकॉम में कुल 15 हजार 200 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. अब तक 13 हजार 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी  प्रशासन के मुताबिक, सीट स्वीकार करने की तिथि 28 से लेकर 30 जुलाई तक है. 

पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 

इससे पहले सीट आवंटन की पहली सूची के बाद लगभग 16 हजार छात्रों ने अपनी सीट पक्की कर ली है,  वहीं, 43 हजार के लगभग छात्रों ने अपग्रेड का ऑप्शन चुना था. आज मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी सीट पक्की कर सकते हैं, इसके बाद फीस पेमेंट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आगे बढ़ना होगा. जिसकी तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. 

सेकेंड लिस्ट जारी होने के बाद अगर सीटें पूरी तरह नहीं भरती है तो जरूरत पड़ने पर डीयू तीसरी लिस्ट जारी करेगा. जिसकी जानकारी डीयू की तरफ से पहले ही दे दी जाएगी. दूसरी सूची के लिए आवेदन का सत्यापन 28 से 31 जुलाई तक कराया जा सकेगा. डीयू की तरफ से छात्रों को कहा गया है कि आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर हर अपडेट दी गई है, वहां जाकर अपडेट लेते रहे.

DU UG Admission 2025 second: सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद "UG-Admissions" पर क्लिक करना होगा. 
  • अपना CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें
  • अब"Login" बटन पर क्लिक करें
  • आपकी पहली फेज की सीट एलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी.
     

ये भी पढ़ें-Haryana CET Exam 2025: जुड़वा बहन होना हो गया गुनाह, पुलिस को हुआ शक, तो वेरिफेकेशन के लिए घंटों बैठाया 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com