NEET-JEE Free Coaching: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जेईई मेन, जेईई एडवांस 2024 और नीट परीक्षा 2024 में फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. जो भी छात्र दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहता है, उसे अपने स्कूल प्रमुख से मदद लेनी होगी. छात्र शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जेईई मेन्स और नीट के लिए फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू की गई थी, जो आज समाप्त हो रही है.
JEE, NEET, NDA, UPSC समेत अन्य परीक्षाओं के लिए UP सरकार देगी फ्री कोचिंग, 16 फरवरी से होगी शुरू
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र 'मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रेन कोचिंग योजना' के तहत फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मिलेगा. फ्री कोचिंग का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों के मिलेगा जो शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर सकेंगे. कोचिंग का सारा खर्च शिक्षा निदेशालय द्वारा वहन किया जाएगा.
इन छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग
कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले 150 स्टूडेंट को जो इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें चार साल के लिए मुफ्त फ्री कोचिंग मिलेगी. इसमें 100 छात्रों को जेईई मेन 2024, जेईई एडवांस 2024 में और 50 छात्रों को नीट 2024 की परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी.
कक्षा 11वीं के 150 स्टूडेंट जो इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें दो साल के लिए फ्री मुफ्त कोचिंग सुविधा मिलेगी. इसमें 100 छात्रों को जेईई मेन 2024, जेईई एडवांस 2024 में और 50 छात्रों को नीट 2024 की परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी, डिटेल यहां देखें
परीक्षा का सिलेबस
कक्षा नौंवी के छात्रों के लिए क्लास आठवीं के सिलेबस से प्रश्न होंगे. वहीं 11वीं के छात्रों के लिए क्लास 10वीं के सिलेबस से प्रश्न होंगे. परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार कर उन्हें कोचिंग संस्थानों में पंजीकृत कराया जाएगा.
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट की संभावना 15 जुलाई तक
कब होगी परीक्षा
फ्री कोचिंग सुविधा के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 23 जुलाई को होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं