विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

दिल्ली: मिड-डे मील योजना में शामिल हुईं 12वीं तक की छात्राएं

दिल्ली: मिड-डे मील योजना में शामिल हुईं 12वीं तक की छात्राएं
Education Result
नई दिल्‍ली: अब अप्रैल से दिल्ली सरकार के विद्यालयों में कक्षा बारहवीं तक की छात्राओं को मध्याह्न भोजन मिलेगा. इस योजना के विस्तार के लिए दिल्ली सरकार अपने बजट प्रस्तावों में अलग से कोष तय करेगी. फिलहाल इसके अंतर्गत कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं को ही यह सुविधा उपलब्ध थी.

सरकार ने दावा किया कि दिल्ली कक्षा बारहवीं तक मध्याह्न भोजन देने वाला देश में पहला राज्य बन जाएगा.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार अतिशी मरलेना ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार एक अप्रैल से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की लड़कियों को मध्याह्न भोजन देना शुरू करेगी. इसके लिए सरकार 50 करोड़ रपये तय करेगी.’’ उन्होंने कहा कि बाद में इन कक्षाओं के लड़कों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.

केंद्र कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन देने के लिए हर साल दिल्ली सरकार को करीब 95 करोड़ रपये देती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: