CUET 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनटीए ने मंगलवार देर रात सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म लिंक आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर एक्टिवेट कर दिया है. ऐसे में डीयू, बनारस यूनिवर्सिटी, जामिया, इलाहाबाद समेत दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला चाहने वाले स्टूडेंट आवेदन करें. सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन फॉर्म 26 मार्च रात 11.50 बजे तक भरे जाएंगे. इस साल सीयूईटी में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव न सिर्फ सीयूईटी यूजी परीक्षा के पैटर्न में किए गए हैं बल्कि बदलाव विषयों के चयन के साथ परीक्षा मोड में भी हुए हैं.
CUET PG 2024 स्कोर के जरिए दिल्ली की इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा दाखिला, कॉलेज की लिस्ट यहां देखें
सीयूईटी अब हाइब्रिड मोड में
इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 तक किया जाएगा. इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदेश कुमार ने घोषणा की है कि जिन विषयों के लिए पंजीकरण अधिक हुए हैं, उसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफ़लाइन मोड में होगी. यह बदलाव ग्रामीण इलाकों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए किया गया है, ताकि उन्हें घर के नजदीक परीक्षा देने की सुविधा मिले. एम जगदेश कुमार के मुताबिक, उच्च पंजीकरण वाले विषयों की परीक्षाएं पूरे देश में एक ही दिन एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का आयोजन जिले के लगभग प्रत्येक स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा, ताकि छात्रों को यात्रा करके परीक्षा केंद्र पर न जाना पड़ें.
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी, केमिस्ट्री का पेपर और पासिंग मार्क्स
तीन शिफ्ट, 13 भाषाओं में परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 13 भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, मराठी, गुजराती, असमिया, उड़िया, मलयालम, कन्नड़ और उर्दू में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक चलेगी.
विषयों में कटौती
इस साल सीयूईटी यूजी विषयों में कटौती की गई है. छात्रों के लिए विषयों की संख्या 10 से घटाकर छह तक सीमित कर दी गई है. छह विषयों में से तीन मुख्य विषय, दो भाषाएं और एक जनरल पेपर है.
Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा
आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी
इस साल सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है. सीयूईटी यूजी में पहले तीन विषय के लिए आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 900 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये देने होंगे. वहीं प्रत्येक एडिशनल विषय के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 375 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये देने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं