CUET UG 2024 Registration: इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले तमाम छात्र सीयूईटी यूजी 2024 यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए आज-कल में सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को खुद इसकी जानकारी दी. डीयू, जेएनयू, जामिया समेत सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सों में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस साल सिर्फ छह विषयों की परीक्षा देनी होगी. इसमें छात्रों को दो विकल्प मिलेंगे.
सीयूईटी यूजी परीक्षा इस बार हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी, ताकि ग्रामीण व दूरदराज इलाकों के छात्रों को घर के पास ही परीक्षा देने का मौका मिले. सीयूईटी परीक्षा में जिस विषय के लिए एक लाख से अधिक छात्र पंजीकृत होंगे, उसकी परीक्षा पेन-पेपर मोड ली जाएगी. वहीं जिन विषयों के लिए कम उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया उनकी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी.
Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा
एनटीए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार इस साल सीयूईटी 2024 परीक्षा का आयोजन मई महीने में किया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 अप्रैल से 31 मई 2024 तक चलेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. बता दें कि सीयूईटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है. आवेदकों की संख्या के हिसाब से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें हर साल 10 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेते हैं. यह परीक्षा पिछले दो साल से देश में आयोजित की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं