विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2024

CUET PG 2024 स्कोर के जरिए दिल्ली की इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा दाखिला, कॉलेज की लिस्ट यहां देखें

CUET PG 2024: पिछले दो साल से देश में सीयूईटी पीजी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रवेश परीक्षा इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसके जरिए छात्रों को देश के टॉप यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सों में दाखिला मिलता है. इस साल यह परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी.

CUET PG 2024 स्कोर के जरिए दिल्ली की इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा दाखिला, कॉलेज की लिस्ट यहां देखें
CUET PG 2024 स्कोर के जरिए दिल्ली की इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा दाखिला
नई दिल्ली:

CUET PG 2024: हर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट का आयोजन किया जाता है. इस साल की सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं और इस साल यह परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जएगी. इस टेस्ट को पास करने वाले छात्र-छात्राओं को देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सों में दाखिला मिलता है. सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को देश की टॉपवन यूनिवर्सिटी कहे जाने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया, इलाहाबाद और बीएचयू जैसे दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी स्कोर के जरिए राजधानी दिल्ली के कई कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है. इन कॉलेजों ने अपने पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा को मान्यता दी है. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

सीयूईटी पीजी 2024 से इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन  (Admission will be available in these colleges from CUET PG 2024) 

  1. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

  2. जामिया मिलिया इस्लामिया 

  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी

  4. दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी

  5. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

  6. श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी 

  7. दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी

  8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन

  9. दिल्ली स्थित अम्बेडकर विश्वविद्यालय

  10. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

  11. गुरु गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

  12. नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

  13. दिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय 

ये भी पढ़ेंः-

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com