CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2024) का अब तक फॉर्म नहीं भरने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने सीयूईटी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक छात्र सीयूईटी यूजी फॉर्म अब 31 मार्च रात 9:50 बजे तक भर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं. छात्र अधिकतम छह टेस्ट पेपर (सामान्य टेस्ट और एक या दो भाषाओं सहित चार या पांच डोमेन विषय) के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने कहा कि छात्रों को कम से कम एक भाषा का चयन करना होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जामिया समेत देश की कई बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी फॉर्म को भरना आवश्यक है.
सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन फी
तीन विषयों के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपये देने होंगे. ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 900 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के छात्रों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि प्रत्येक एडिशन विषय के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 400 रुपये, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 375 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के छात्रों को मात्र 350 रुपये देना होगा.
13 भाषाओं में परीक्षा
सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा 61 विषयों - 33 भाषाओं, 27 डोमेन-स्पेशफिक और एक जनरल टेस्ट के लिए होगी. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में यानी पेन और पेपर और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र 13 भाषाओं - असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होंगे.
डीयू के 68 कॉलेज में एडमिशन
जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर का होना आवश्यक है. सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए ही छात्रों को डीयू के 68 कॉलेज के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों पर एडमिशन मिलेगा. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूजी-पीजी 20 कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर जरूरी है. वहीं आईपी यूनिवर्सिटी के लगभग 30 यूजी-पीजी कोर्सों में दाखिला सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा. आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए फॉर्म 10 अप्रैल तक भरे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं