विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

CUET UG 2024: सीयूईटी की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनटीए ने फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

CUET UG 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जामिया समेत देश की कई बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी फॉर्म को भरना आवश्यक है. वहीं सीयूईटी यूजी को लेकर एक बड़ी अपडेट मिल रही है. 

CUET UG 2024: सीयूईटी की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनटीए ने फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
CUET UG 2024 परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनटीए ने फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई
नई दिल्ली:

CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2024) का अब तक फॉर्म नहीं भरने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने सीयूईटी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक छात्र सीयूईटी यूजी फॉर्म अब 31 मार्च रात 9:50 बजे तक भर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं. छात्र अधिकतम छह टेस्ट पेपर (सामान्य टेस्ट और एक या दो भाषाओं सहित चार या पांच डोमेन विषय) के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने कहा कि छात्रों को कम से कम एक भाषा का चयन करना होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जामिया समेत देश की कई बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी फॉर्म को भरना आवश्यक है. 

CUET PG 2024 परीक्षा सोमवार से, सही उत्तर पर 4 अंक, जो दिया गलत जवाब तो कटेंगे पूरे इतने नंबर, 300 अंकों की है यह परीक्षा

सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन फी

तीन विषयों के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपये देने होंगे. ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 900 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के छात्रों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि प्रत्येक एडिशन विषय के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 400 रुपये, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को  375 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के छात्रों को मात्र 350 रुपये देना होगा. 

MP Board 10th Result: एमपी बोर्ड कक्षा 10वी का रिजल्ट अप्रैल में, इस तारीख तक हो सकता है जारी, लेटेस्ट अपडेट

13 भाषाओं में परीक्षा

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा 61 विषयों - 33 भाषाओं, 27 डोमेन-स्पेशफिक और एक जनरल टेस्ट के लिए होगी. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में यानी पेन और पेपर और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र 13 भाषाओं - असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होंगे. 

डीयू के 68 कॉलेज में एडमिशन 

जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर का होना आवश्यक है.  सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए ही छात्रों को डीयू के 68 कॉलेज के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों पर एडमिशन मिलेगा. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूजी-पीजी 20 कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर जरूरी है. वहीं आईपी यूनिवर्सिटी के लगभग  30 यूजी-पीजी कोर्सों में दाखिला सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा. आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए फॉर्म 10 अप्रैल तक भरे जाएंगे. 

JNVST Class 6 Result 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट इसी महीने, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, Category-wise Cutoff

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com