विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

MP Board 10th Result: एमपी बोर्ड कक्षा 10वी का रिजल्ट अप्रैल में, इस तारीख तक हो सकता है जारी, लेटेस्ट अपडेट

MP Board 10th Result: एमपी बोर्ड परीक्षा को खत्म हुए 15 दिन से ज्यादा का समय बीत चुकी है और बोर्ड ने कॉपी की चेकिंग का काम भी शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल की...

MP Board 10th Result: एमपी बोर्ड कक्षा 10वी का रिजल्ट अप्रैल में, इस तारीख तक हो सकता है जारी, लेटेस्ट अपडेट
MP Board 10th Result: एमपी बोर्ड कक्षा 10वी का रिजल्ट अप्रैल में
नई दिल्ली:

MP Board 10th Result 2024 Date: मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 5 मार्च तक किया गया था. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2024 राज्य के प्रत्येक जिले में करवाई गई थी. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. एमपी बोर्ड परीक्षा को खत्म हुए 15 दिन से ज्यादा का समय बीत चुकी है और बोर्ड ने कॉपी की चेकिंग का काम भी शुरू कर दिया है. राज्य के कुशल शिक्षकों की निगरानी में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट तैयार करवाने की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है. खबरों की मानें तो एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट तैयार करवाए जाने का कार्य इसी महीने के अंत तक यानी 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

संभावना है कि एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाएगा. इस बार एमपी कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल 2024 को जारी किए जा सकते हैं. ऐसे में जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड से 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जांचने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड, एमपी बोर्ड रिजल्ट के साथ ही बोर्ड परीक्षा के टॉपर के नाम भी घोषित करेगा. एमपी बोर्ड टॉपर लिस्ट में कक्षा 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट के नाम दर्ज होंगे. 

जामिया में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, आवेदन 18 मार्च से, केवल इन्हें मिलेगा दाखिला

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check MP Board 10th Result 2024

  • सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद होम पेज पर एमपी 10वीं एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर आदि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब यहां से अपना रिजल्ट चेक करें. 

  • पेज का स्क्रीन शॉट लेकर प्रिंट निकाल लें. 

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, 20 या 21 मार्च को हो सकता है जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com