CUET UG Admit Card 2023: सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी क्रम में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 जून से 11 जून तक होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी किए हैं. एजेंसी ने एडमिट कार्ड के साथ सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी किया है. जो छात्र 9 जून से 11 जून को होने वाली सीयूईटी यूजी में भाग लेना चाहते हैं, वे एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप और सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप और सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. एग्जाम सिटी स्लिप में एग्जाम की तारीख, शिफ्ट, विषय और एग्जाम की मीडियम की जानकारी दर्ज है.
CUET UG 2023 के चौथे चरण की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें एग्जाम की डेट
बढ़ सकती है सीयूईटी एग्जाम की डेट
इस साल करीब 15 लाख छात्रों ने सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं कई शहरों में सीयूईटी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या अनुमानित संख्या से कहीं ज्यादा बड़ी है, ऐसे में एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ा सकता है. इस संबंध में एनटीए ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा,"कुछ ऐसे शहर हैं जहां रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या बहुत बड़ी है, इसलिए सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा को 11 जून 2023 के बाद कुछ और दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है."
CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला, एनटीए ने 60 कोर्सों के लिए एग्जाम डे और शिफ्ट में किया बदलाव
7 और 8 जून रिजर्व डे
सीयूईटी यूजी परीक्षाएं 21 मई से शुरू है, जो जून की 6, 7 जून तक जारी रहेंगी. इसके अलावा एनटीए ने 7 और 8 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है. जरूरत होने पर एनटीए इस दिन पर सीयूईटी परीक्षा का आयोजन कर सकता है.
NEET 2023: गूगल कर रहे हैं नीट यूजी रिजल्ट तो जानिए नीट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to download CUET UG admit card 2023
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- सीयूईटी यूजी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- सीयूईटी प्रवेश पत्र यूजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं