विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

CTET 2019: सीटीईटी परीक्षा के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जानिए पैटर्न और सिलेबस

CTET December 2019 के लिए आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. रजिस्ट्रेशन फीस 3 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है. 

CTET 2019: सीटीईटी परीक्षा के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जानिए पैटर्न और सिलेबस
CTET 2019 Registration: योग्य उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

CTET 2019: सीटीईटी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन (CTET Registration) की आज आखिरी तारीख है. इच्छुक लोग ctet.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस 3 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है. अगर आपके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो आप उसे सही कर पाएंगे. उम्मीदवारों को 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा. सीटेट परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी. CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 होता है. सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है. 

CTET Form 2019 ऐसे भरें


स्टेप 1: आवेदन करने के लिए CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए CTET December 2019 Application Form के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन जनरेट कर लें. 
स्टेप 4: अब एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें. 
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने के पेज का प्रिंट ऑउट ले कर रख लें. 

Current Affairs: रेलवे, बैंक, पुलिस और अन्य भर्ती परीक्षाओं में आ सकते हैं करेंट अफेयर्स के ये 10 सवाल

CTET Exam Pattern And Syllabus


CTET  Paper 1 (कक्षा 1 से 5 तक)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)3030
भाषा – 1 (Language I) Compulsory3030
भाषा – 2 (Language II) Compulsory3030
गणित (Mathematics)3030
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)3030
कुल (समय 150 मिनट्स)150 प्रश्न150 अंक

JEE Main Registration: जेईई मेन परीक्षा के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

CTET  Paper 2 (कक्षा 6 से 8 तक)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)3030
Compulsory
2. भाषा – 1 (Language I) Compulsory3030
3. भाषा – 2 (Language II) Compulsory3030
4. गणित और विज्ञान6060
(गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए)
5. सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान
(सोशल स्टडीज / सोशल साइंस के शिक्षकों के लिए)
कुल (समय 150 मिनट्स)150 प्रश्न150 अंक


CTET 2019 परीक्षा का पैटर्न
-सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा. जबकि पेपर कक्षा 2 से 6 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा.
-सीटीईटी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे.
-- पेपर 1 में 150 सवाल होंगे. पेपर 1 कुल 150 अंकों का होगा. जबकि पेपर 2 में भी 150 सवाल होंगे और पेपर 2 भी 150 अंकों का होगा.
-परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. उम्मीदवार किसी एक भाषा में परीक्षा दे पाएंगे. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगू, तिब्बती और उर्दू शामिल हैं.

उम्मीदवार CTET परीक्षा का पूरा सिलेबस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com