विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2024

NEET 2024 परीक्षा रविवार को दोबारा आयोजित, 1563 में से 750 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा, ऐसे में अब क्या करेंगे ये स्टूडेंट

NEET UG 2024 Re-Exam: एनटीए ने 23 जून को नीट री-एग्जाम का आयोजन छह शहरों में किया था. एनटीए ने बताया कि 1563 छात्रों में से 750 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. ऐसे में अगर ये छात्र पास होंगे, तभी ...

NEET 2024 परीक्षा रविवार को दोबारा आयोजित, 1563 में से 750 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा, ऐसे में अब क्या करेंगे ये स्टूडेंट
NEET 2024: रविवार को नीट यूजी री-परीक्षा आयोजित, 1563 में से 750 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा
नई दिल्ली:

NEET 2024 Re-Test:  नीट 2024 री -परीक्षा का आयोजन रविवार, 23 जून को किया गया था. यह परीक्षा 1536 उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) बांटे थें. लेकिन नीट यूजी री-एग्जाम 2024 में करीब 813 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 750 ने परीक्षा छोड़ दी. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "रविवार को कम से कम 52 प्रतिशत यानी 1,563 अभ्यर्थियों में से 813 अभ्यर्थी पुनः परीक्षा में शामिल हुए." नीट यूजी री-एग्जाम 2024 (NEET UG 2024 Re-Test) का आयोजन चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और मेघालय के केंद्रों पर किया था, जिसमें करीब 813 उम्मीदवार शामिल हुए. एजेंसी ने बताया कि नीट यूजी में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों में से कम से कम 750 ने रविवार को दोबारा परीक्षा नहीं दी.

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

एनटीए ने 13 जून को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि जिन उम्मीदवारों (1563) को ग्रेस मार्क्स बांटे गए हैं, उनके स्कोरकार्ड रद्द होंगे. अगर कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना नहीं चाहता है तो उसका रिजल्ट मूल अंक (ग्रेस अंक के बिना) के साथ जारी किए जाएंगे. ऐसे में 750 उम्मीदवारों में से जो नीट 2024 में क्वालीफाइंग होंगे, वे ही संभवत: 6 जुलाई को शुरू होने वाले नीट यूजी 2024 काउंसलिंग में भाग लेंगे. 

IISER IAT 2024 Result: आईआईएसईआर एप्टीट्यूट टेस्ट के नतीजे कल, काउंसलिंग शेड्यूल के साथ अपडेट यहां

आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 602 पात्र उम्मीदवारों में से 291 परीक्षा में शामिल हुए, वहीं हरियाणा में 494 में से 287, मेघालय में 464 में से 234 उम्मीदवारों ने जबकि गुजरात में एक छात्र ही परीक्षा में शामिल हुआ. चंडीगढ़ में दोनों पात्र उम्मीदवार अनुपस्थित रहे.

एनटीए ने नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का आयोजन तब किया था, जब एजेंसी उन छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए थे, जिन्हें छह केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने में देरी के कारण समय के नुकसान के चलते मुआवजा दिए गए थे. छह छात्रों ने 61 अन्य के साथ पूर्णतः 720 अंक प्राप्त किए, जिसके कारण एनटीए पर अंकों में वृद्धि के आरोप लगे.

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

5 मई को देश के 4 हजार 750 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस साल नीट यूजी में लगभग 24 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था. उसके बाद से नीट रिजल्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं. नीट यूजी पेपर लीक को लेकर एनटीए और मौजूदा केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए गए. फिलहाल सरकार ने नीट मामले में सीबीआई जांच बैठा दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com