जामिया हमदर्द, नई दिल्ली के सभी कार्यालय, स्कूल और विभाग 14 मई तक बंद रहेंगे. कोविड-19 महामारी को देखते हुए संस्थान ने परिसर को बंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि देशभर समेत दिल्ली में भी कोविड के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं, जिसके मद्देनजर यह अहम फैसला लिया गया है.
संस्थान ने ट्वीट कर जानकारी दी, "कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण, जामिया हमदर्द के सभी कार्यालय, स्कूल, विभाग 10 मई से 14 मई 2021 के बीच बंद रहेंगे."
In continuation of the Office Order No. JH/RO/OO/2021/18 dated April 18, 2021 because of the surge of #COVID-19, all the Offices/Schools/Departments of @jamia_hamdard will remain close further from May 10 to May 14, 2021. @EduMinOfIndia @ugc_india pic.twitter.com/FYIt6JXd7z
— Jamia Hamdard (@jamia_hamdard) May 9, 2021
कैंपस बंद रखने की घोषणा करते हुए, जामिया हमदर्द ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी. आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
विश्वविद्यालय ने यह भी निर्देश दिया है कि जरूरी और महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं