विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

ICSE और ISC के पहले सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, काउंसिल ने चिट्ठी लिख बताया

CBSE की तरह CISCE ने भी इसी साल से 10वी और 12वीं की परीक्षा में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया है. इसके तहत बोर्ड की परीक्षाएं दो बार होनी है. CISCE ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में आईसीएसई और आईएससी वर्ष 2021-2022 सेमेस्टर 1 परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था और इसे 15 नवंबर से आयोजित किया जाना था.

ICSE और ISC के पहले सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, काउंसिल ने चिट्ठी लिख बताया
CISCE ने आगे कहा कि परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जल्द अपडेट किया जाएगा. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने मंगलवार (19 अक्टूबर) को 10वीं के बोर्ड यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और 12वीं के बोर्ड यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 2021-2022 की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा यह कहते हुए स्थगित कर दी है कि मौजूदा स्थिति में यह उसके नियंत्रण से बाहर है. 

परिषद ने मुख्य कार्यकारी और सचिव, गेरी अराथून द्वारा अधोहस्ताक्षरित एक पत्र में कहा, "सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी वर्ष 2021-2022 सेमेस्टर 1 परीक्षा हमारे नियंत्रण से परे है, अत: इन कारणों से उसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है."

CISCE ने आगे कहा कि परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम सभी हितधारकों को बाद में अपडेट किया जाएगा. परिषद ने कहा, "सभी हितधारकों को समय के साथ परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा." 

बता दें कि CBSE की तरह CISCE ने भी इसी साल से 10वी और 12वीं की परीक्षा में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया है. इसके तहत बोर्ड की परीक्षाएं दो बार होनी है. CISCE ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में आईसीएसई और आईएससी वर्ष 2021-2022 सेमेस्टर 1 परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था और इसे 15 नवंबर से आयोजित किया जाना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है.

वीडियो: विदेशों में पढ़ने का कई छात्रों का सपना अधूरा, स्टूडेंट वीज़ा में 55% गिरावट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com