Uttar Pradesh Schools: देशभर में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहा है. कोरोनावायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को पहली से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए 11 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है.
Uttar Pradesh goverment orders closing of schools - both govt and private - for students of std 1-8 till April 11th in the wake of #COVID19 situation.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2021
पहले 4 अप्रैल तक स्कूलों को किया गया था बंद
बता दें कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 4 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए थे. लेकिन अब स्कूलों को बंद रखने की अवधि आगे बढ़ा दी गई है. अब उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल पहली से 8वीं के छात्रों के लिए 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
वहीं, हाल ही में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना जांच का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाना चाहिए. योगी ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि हर गांव तथा वार्ड में निगरानी समितियां गठित की जाएं.
उन्होंने यह भी कहा था कि सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं