विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

कोयम्बटूर के अर्णव शिवराम ने 13 साल की उम्र में कम्प्यूटर की 17 भाषाएं सीखकर बनाया रिकॉर्ड

शिवराम ने दावा किया कि मैं 13 साल की उम्र में 17 कंप्यूटर भाषाएं सीखने वाले सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना कम निवेश के साथ भारत में ऑटो-पायलट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने की है.  

कोयम्बटूर के अर्णव शिवराम ने 13 साल की उम्र में कम्प्यूटर की 17 भाषाएं सीखकर बनाया रिकॉर्ड
अर्णव शिवराम ने 13 साल की उम्र में सीखीं कंफ्यूटर की 17 भाषाएं

तमिलनाडु के कोयंबटूर के अर्णव शिवराम 13 साल की उम्र में कंप्यूटर की 17 भाषाएं सीखकर कीर्तिमान स्थापित किया है. एएनआई से बात करते हुए शिवराम ने खुलासा किया कि जब वह चौथी कक्षा में थे तब उन्होंने कंप्यूटर सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने जावा और पायथन सहित 17 प्रोग्रामिंग भाषाएं सीखी हैं.

इसके अलावा शिवराम ने दावा किया, "मैं 13 साल की उम्र में 17 कंप्यूटर भाषाएं सीखने वाले सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक हूं." उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना कम निवेश के साथ भारत में ऑटो-पायलट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने की है.  

इंटरनेट यूजर्स ने इस 13 वर्षीय बच्चे की इस उपलब्धि की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत. सीखने की यही भूख ही सफलता की ओर ले जाती है." एक अन्य ने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई." एक तीसरे उपयोगकर्ता ने शिवराम को "असाधारण" कहा.

ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसा VIDEO, जिसे देख हर कोई हार बैठा है दिल, दिया एक प्यारा सा मैसेज

यह पहली बार नहीं है जब किसी युवा ने मिसाल कायम की है. बीते मई की बात करें तो 10 साल की एक लड़की एवरेस्ट बेस कैंप पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र ती भारतीय पर्वतारोहियों में से एक बन गई. उन्होंने ट्रैक को 11 दिनों में पूरा किया. वहीं बांद्रा के मेट ऋषिकुल विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र रिदम ममानिया 6 मई को एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंच गए थे, ये बेस कैंप 5,364 मीटर पर स्थित है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com