CHSE Odisha Board Class 12th Exam 2024 Date sheet: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. ओडिशा बोर्ड एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी. सीएचएसई ने यह डेटशीट ओडिशा बोर्ड 12वीं के आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स विषय के स्टूडेंट के साथ डिस्टेंश एजुकेशन, क्रॉसपोंडेंस कोर्स या वोकेशनल स्ट्रीम के लिए जारी किया है. ऐसे में ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in से सीएचएसई एचएस टाइमटेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
काउंसिल ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा डेटशीट के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और बोर्ड परीक्षा एग्जाम गाइडलाइन्स भी जारी की है. सीएचएसई एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी और 20 मार्च 2024 को खत्म होंगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. बोर्ड कक्षा 12वीं थ्योरी परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन करेगा. सीएचएसई 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू होंगी और 12 जनवरी चक चलेंगी.
ओडिशा बोर्ड एग्जाम गाइडलाइन्स (Odisha Board Exam 2024 Guidelines)
स्टूडेंट को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
आवंटित सीटों पर बैठने के लिए परीक्षा से 15 मिनट पहले एग्जाम हॉल में प्रवेश करें.
स्टूडेंट को आंसर-बुक परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले किया जाएगा.
क्यूश्चन पेपर परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट पहले बांटे जाएंगे.
स्टूडेंट प्रश्नों का उत्तर सुबह 10 बजे से लिखना शुरू कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं