
Odisha Board Class 12th Result 2025 Updates: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा आज, 21 मई को शाम 4 बजे ओडिशा बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करेगा. सीएचएसई द्वारा ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं के तीनों प्रमुख स्ट्रूीम-साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए परिणाम जारी करने की संभावना है. हालांकि घोषणा की सटीक तारीख और समय पर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल CHSE ओडिशा कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 3.93 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जो राज्य भर में 1,276 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
JAC Result 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की संभावित तारीख और समय, ऐसे करें चेक
ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच कैसे करें | How To Check Odisha CHSE 12th Result 2025
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, orissaresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर "CHSE Odisha +2 Result 2025" पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
भविष्य में उपयोग के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सेव करें.
एसएमएस के ज़रिए स्कोरकार्ड कैसे चेक करें
अगर आधिकारिक वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक के कारण बंद हैं, तो छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
RESULT FOR12 टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.
बानू मुश्ताक की लघु कहानी 'Heart Lamp' को मिला अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
पिछले साल का कैसा था रिजल्ट
2024 में ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 86.93% के उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ छात्हार पास हुए थे. उसके बाद कॉमर्स ने 82.27% और आर्ट्स स्ट्रीम ने 80.95% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. कुल मिलाकर, पिछले साल की तुलना में तीनों स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हुई है. 2023 में, विज्ञान के लिए पास प्रतिशत लगभग 84.93%, कॉमर्स के लिए 81.12% और आर्ट्स के लिए 78.88% था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं