
Odisha Class 12th Result 2025: उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE), ओडिशा 22 मई तक HSC परीक्षा परिणाम घोषित करेगा, स्कूल और मास शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने एक प्रेस वार्ता में कहा है. एक बार घोषित होने के बाद, विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम के छात्र आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से अपने परिणाम देख सकेंगे. इसके अलावा, बोर्ड डिजिलॉकर ऐप पर डिजिटल मार्कशीट भी उपलब्ध कराएगा.
इस दिन हुई थी परीक्षा
इस साल, ओडिशा कक्षा 12 की परीक्षाएं 16 फरवरी से 20 मार्च, 2025 तक राज्य भर के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की गईं. सभी वर्गों में 3.5 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और बोर्ड अब परिणाम प्रकाशित करने से पहले डेटा अपलोड करने और वेरिफिकेशन के फाइनल स्टेज में है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन विवरण तैयार रखें ताकि ऑनलाइन परिणाम देखने में देरी न हो. परिणाम वाले दिन अधिक ट्रैफिक के कारण वेबसाइट अस्थायी रूप से धीमी हो सकती है, इसलिए धैर्य रखने की सलाह दी जाती है.
पिछले साल 26 मई को जारी हुए थे परिणाम
सीएचएसई ओडिशा 12वीं के नतीजों की घोषणा की तारीखें पिछले कुछ सालों में अलग-अलग रही हैं. साल 2024 में नतीजे 26 मई को घोषित किए गए, जबकि 2023 में नतीजे थोड़े बाद 31 मई को घोषित किए गए, जिसमें कुल पास प्रतिशत 78.88 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें-Haryana Board Compartment Exam 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शूरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं