JEE Main 2024 Session 1 Exam: सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड (Board exam 2024) के साथ जेईई मेन 2024 परीक्षा का काउंडाउन भी शुरू हो गया है. जेईई मेन (Jee Main) का पहला सत्र 24 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे में स्टूडेंट के पास जेईई मेन तैयारी के लिए बहुत कम दिन बचे हैं. जो बच्चे इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे उनके पास बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन 2024 में बेहतर स्कोर पाने का प्रेशर है. हम सभी जानते हैं कि जेईई मेन्स सिलेबस 2024 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय शामिल हैं. प्रत्येक विषय में कई इंपोर्टमेंट टॉपिक्स होते हैं, जिनपर आपकी पकड़ बहुत अच्छी होनी चाहिए. मैथ और फिजिक्स में सारे कॉन्सेप्ट क्लीयर होने चाहिए वहीं केमिस्ट्री के फॉर्मूले मुंहजबानी याद होने बेहद जरूरी हैं. चुंकि केमिस्ट्री के भी तीन पार्ट होते हैं- फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और इनआर्गेनिक केमिस्ट्री. कुछ स्टूडेंट के लिए फिजिकल केमिस्ट्री मुश्किल होती है, तो कुछ के लिए आर्गेनिक केमिस्ट्री. ऐसे में स्टूडेंट के लिए केमिस्ट्री में महारत हासिल करना आसान नहीं रहता. यहां हम आपको केमिस्ट्री के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में बता रहे हैं जिनके कॉन्सेप्ट क्लीयर होने पर जेईई मेन में अच्छा स्कोर मिलेगा.
अब यह सरकार भी देगी कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्रों को NEET, JEE की फ्री कोचिंग, ऑनलाइन होंगी Classes
जेईई मेन 2024 केमिस्ट्री के टॉप स्कोरिंग टॉपिक्स (JEE Main 2024 top scoring topics in Chemistry)
बेसिक कॉन्सेप्ट इन केमिस्ट्री: एम्पिरिकल फॉर्मूला एंड मॉल्यिकूलर फॉर्मूला, मोल कॉन्सेप्ट एंड मोलर मास, स्टॉइकीआमिट्री, स्टॉइकीआमिट्री कैलकुलेशन एंड लिमिटिंग रीएजेंट, रिएक्श इन सॉल्यूशन
स्टेट्स ऑफ मैटरः गैस लॉ, इंटरमॉल्यिकूलर फोर्स, आइडल गैस एक्यूशन, डाल्टन लॉ ऑफ पार्शियल प्रेशर, ग्राहम लॉ ऑफ डिफ्यूजन
एटोमॉकि स्ट्रक्चरः फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट, लाइन स्पेक्ट्रम ऑफ हाइड्रोजन, रेडिस, वेलोसिटी एंड एनर्जी ऑफ एनथ बोहर ऑर्बिट, हेंसबर्ग अनसर्टिनिटी प्रिंसिपल
केमिकल थर्मोडायनामिक्सः पाथ, स्टेट फंक्शन, टाइप्स ऑफ प्रोसेस, रीवर्सबल, ईरीवर्सबल, पॉलिट्रॉपिक प्रोसेस, फर्स्ट लॉ या लॉ ऑफ कंजर्वेशन ऑफ एनर्जी, आईसोथर्मल रीवर्सबल एंड आईसोथर्मल ईरीवर्सबल
एक बॉलक एलिमेंट्सः केमिकल प्रॉपर्टी ऑफ अल्कली मेटल्स, केमिकल प्रॉपर्टी ऑफ अल्कली मेटल्स, हैलाइड ऑफ अल्कली मेटल्स, सोडियम क्लोराइड एंड सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
बेसिक प्रिंसिपल ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्रीः फंक्शनल ग्रुप, आईयूपीएसी नॉमिनिकेल्चर, कार्बोकेशन, कार्बेनियन्स, अल्कली फ्री रेडिकल्स
केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफः ऐनल्जीसिक, ऐन्टाइबाइआटिक, प्रिज़र्वटिव
क्लासीफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरीआडिक टेबल: लॉन्ग फॉर्म ऑफ मॉर्डन पीरीआडिक टेबल, क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्सः एस ब्लॉक, एटॉमिक रेडिस ऑफ एलिमेंट्स, वेरिएशन ऑफ एटोमिक रेडीओ एंड आईकोनिक रेडीओ, आइसोलेशन पोटेंशियल आदि.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं