देशभर में COVID-19 मामलों के बढ़ने के कारण छत्तीसगढ़ CGBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में एक ट्वीट शेयर किया है. ट्वीट में लिखा है, "छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है." वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है."
#COVIDUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2021
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।
CGBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मई से शुरू और 24 मई, 2021 को समाप्त होने वाली थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और 1 मई, 2021 को समाप्त होने वाली थी. हालांकि, बोर्ड ने इससे पहले कक्षा 10वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.
कक्षा 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक असाइनमेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और कक्षा 11वीं में पदोन्नत किया जाएगा। स्थिति में सुधार के बाद समय के अनुसार बोर्ड द्वारा उसी का विवरण जारी किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं