CBSE Class 12th Result 2024 Update: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अपने अंतिम चरण में हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त होने जा रही हैं. इसलिए सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की खबरें सुर्खियों में हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए एक ही दिन एक ही समय पर जारी करेगा. बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे भी जारी करेगा. ताजा अपडेट है कि सीबीएसई 12वीं के नतीजे मई 2024 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. यह संभावना इसलिए लगाई जा रही हैं क्योंकि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 12 मई घोषित किया गया था. हालांकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चली थी. साल 2022 में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 17 मई को और साल 2021 में रिजल्ट 3 मई को जारी किया गया था. ट्रेंड के हिसाब से सीबीएसई कक्षा 12वीं 2024 के नतीजे 6 मई से 12 मई 2024 के बीच घोषित किए जाएंगे.
जिन छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड 12 रिजल्ट 2024 जांचने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हैं, जो 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम
सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, सभी विषयों के अंक, ग्रेड आदि शामिल हैं. हालांकि बोर्ड स्टूडेंट का पर्सेंटेज, डिविजन और टॉपर के नाम की घोषणा नहीं करेगा. सीबीएसई 2024 रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर (DigiLocker) से डाउनलोड किया जा सकेगा. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के कुछ दिनों के बाद छात्रों को अपने संबधित स्कूलों से कक्षा 12वीं की मार्कशीट प्राप्त होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कुल मिलाकर 33% (इंटर्नल इवैल्यूएशन) अंक की जरूरत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं